Anand Digital Service
Welcome to Anand Digital Service, your all-in-one digital hub for technology enthusiasts, app aficionados, news seekers, and holiday celebrators. We are your go-to destination for everything digital, from cutting-edge tools and applications to the latest news updates and festive celebrations.
Wednesday, September 14, 2022
Tuesday, September 13, 2022
Aawle la yaad jab Tohar. 2022 ka sabse hit bewafai sad song. #Jakhmi_Dil...
Aawe la yaad jab tohar jakhmi dil super hit song
Labels: Entertainment, y, Youtube
Sunday, September 11, 2022
How To Make Your Usb Pen Drive Bootable Pen Drive?॥ bootable pendrive software Any Windows ॥ 100% Free
बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाये? तो चलिए हम जानते हैं बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं?
सबसे पहले आपको जरुरत पड़ेगी एक ISO फाइल की अगर आपके पास ISO फाइल नहोइ है आपको कोई भी iso फाइल चाहिए तो कमेंट कर सकते हैं हम आपकी समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे तो बिना देर किये ले चलते हैं आपको Step की तरफ..
Labels: Educatioon, Youtube
Friday, September 9, 2022
अनंत चतुर्दशी 2022 में कब है? पूजा करने का सही समय क्या है? अनंत चतुर्दशी पूजा की विधि (Anant Chaturdashi 2022 pooja vidhi) क्या है?
आज अनंत चतुर्दशी का शुभ मुहूर्त क्या है? पूजन विधि क्या है?
इस बारे में जान लीजिए
Anant Chaturdashi 2022: भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को व्रत रखा जाता है जिसे 'अनंत चतुदर्शी' कहा जाता है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. अनंत चतुदर्शी पर गणेश विसर्जन भी किया जाता है. बताया जाता है कि इस व्रत को 14 सालों तक लगातार करने पर विष्णु लोक की प्राप्ति होती है. आज 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी है.
अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdashi 2022 shubh muhurat):
अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर 2022 शुक्रवार को मनाया जाएगा. यह व्रत सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगा और शाम 06 बजकर 07 मिनट तक सूर्यास्त तक चलेगा.
अनंत चतुर्दशी पूजा की विधि (Anant Chaturdashi 2022 pooja vidhi):
अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद पूजा स्थल पर कलश स्थापित करें और उसके सामने भगवान विष्णु की तस्वीर लगाएं. एक धागे को कुमकुम, केसर और हल्दी से रंगकर अनंत सूत्र बनाएं और उसमें चौदह गांठें लगाएं. इस सूत्र को भगवान विष्णु की तस्वीर के सामने रखें.
अब भगवान विष्णु और अनंत सूत्र की पूजा करें और 'अनंत संसार महासुमद्रे मग्रं समभ्युद्धर वासुदेव। अनंतरूपे विनियोजयस्व ह्रानंतसूत्राय नमो नमस्ते।। मंत्र का जाप करें. इसके बाद अनंत सूत्र को बाजू में बांध लें. माना जाता है कि इस सूत्र को धारण करने से संकटों का नाश होता है.
अनंत चतर्दशी व्रत पर धागे में चौदह गांठ लगाने का कारण:
अनंत चतुर्दशी के व्रत में सूत या रेशम के धागे को कुमकुम से रंगकर उसमें चौदह गांठे लगाई जाती हैं. इसके बाद उसे विधि-विधान से पूजा के बाद कलाई पर बांधा जाता है. कलाई पर बांधे गए इस धागे को ही अनंत कहा जाता है.
अनंत चतुर्दशी का महत्व (Anant Chaturdashi 2022 importance):
अनंत चौदस पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन ही भगवान विष्णु ने 14 लोकों यानी तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी. इस दिन ही गणेश जी को विसर्जित करते हैं. जिन लोगों के रोग ठीक नहीं हो रहे हैं. उन लोगों को ये व्रत रखना चाहिए. परिवार में कोई इस व्रत को रख सकता है. चाहे पति के लिए पत्नी, पत्नी के लिए पति, पिता के लिए पुत्र यह व्रत कर सकता है.
लोन की समस्या अगर आ रही है तो वह लोग भी अनंत चतुर्दशी का उपवास रख सकते हैं. कुछ समय में ही आप लोन मुक्त हो जाएंगे. अगर किसी के घर में क्लेश चल रहा है तो उन लोगों को अनंत चतुर्दशी के उपवास के बाद जायफल अपने हाथ से भगवान विष्णु को अर्पण करना चाहिए. उसके बाद उसे जल में प्रवाह या पीपल के पेड़ के नीचे रखने से घर का क्लेश समाप्त हो जाएगा.
Thanks For Visiting Thish Page..........
Labels: Educatioon
How to creat new website free no domain.Naya website kaise banaye bilkul...
How to creat new website free no domain.Naya website kaise banaye bilkul free men bina domain ke.
नया वेबसाइट कैसे बनाए बिलकुल फ्री में बिना डोमेन के।। ब्लॉगस्पॉट से अपना खुद का वेबसाइट कैसे बनाए आसान तरीके से।
सबसे पहले blogger खोले उसमे अपना Gmail verify करें फिर creat पोस्ट करें।
#nayawebsitekaisebanayebilkulfreemen
How to get consumer number from request number? Nbpdcl
अनुरोध संख्या से उपभोक्ता संख्या कैसे प्राप्त करें?
Thursday, September 8, 2022
Apple iPhone 14 हुआ लॉन्च और आईफोन का मूल्य हुआ कम ।
Apple iPhone 14 लॉन्च होते ही सस्ते हुए आईफोन
13, 12 और एसई 2022, खरीदने का सुनहरा मौका
Model - Apple iPhone 13
Storage - 128GB - Price - 69,900
Storage - 256GB, - Price - 79,900
Storage - 512GB - Price - 99,900
Thanks For Visiting Thish Page............
Labels: Education, Gadgets, Game, Video Editing, Youtube
Wednesday, September 7, 2022
Sabse Achha Sad #Sayari Ya #Alfaz Hindi And English
Sabse Achha Sad #Sayari Ya #Alfaz Sune ya Dekhe Hinddi And English
👇👇👇👇👇👇👇👇👇हिन्दी में👇👇👇👇👇👇👇👇👇
मत फेंक पानी में पत्थर,
उसे भी कोई पीता होगा॥
मत रहो यूँ उदास जिंदगी में,
तुम्हे भी देख कर कोई जीता होगा।
👇👇👇👇👇👇👇👇In English👇👇👇👇👇👇👇👇
Don't throw stones in water
Somebody would drink it too.
Don't stay like this in sad life,
Someone would have won by seeing you too.
Thanks For Visiting Last Page.........
More Alfaz 👉👉👉👉👉Click Here👈👈👈👈👈
Labels: Afaz, Entertainment